Web browser definition in Hindi (Web Browser क्या है): नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनुराग तिवारी है और आप https://technoanuchal.com पर विजिट कर रहे हैं। दोस्तों जब भी आपको कोई चीज सर्च करनी होती है या कोई भी जानकारी इंटरनेट से निकालनी होती है तो आप वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेब ब्राउज़़र क्या होता है? और यह कैसेेे काम करता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको वेब ब्राउज़र की संपूर्ण जानकारी देंगे।
![]() |
वेब ब्राउज़र क्या है इन हिंदी |
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह ब्राउज़र कितने प्रकार के होते हैं? वेब ब्राउज़र काम कैसे करता है? सबसे पहले कौन सा वेब ब्राउज़र इस्तेमाल किया जाता था? जैसे कि आपको पता है इंडिया को डिजिटल इंडिया बनाया जा रहा है ऐसे में फायदा यह है कि आपको सारी जानकारी इंटरनेट पर ही उपलब्ध मिल जाएगी जिससे कि आपका समय भी बच पाएगा। तो चलिए हम आपका ज्यादा समय खराब ना करते हुए सीधे अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं - वेब ब्राउज़र क्या होता है (What is web browser in Hindi) और इसकी परिभाषा क्या है (definition of web browser in Hindi language)
वेब ब्राउज़र क्या है – What is web browser in Hindi
![]() |
What Is Web Browser In Hindi |
जैसे कि आपको पता होगा की एक वेबसाइट को बनाने के लिए हमें अलग-अलग प्रकार से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ( जैसे HTML, Java Script, CSS Code आदि ) का इस्तेमाल करना पड़ता है। फिर चाहे हम वेबसाइट के अंदर ऑडियो वीडियो फोटो टेक्स्ट आदि लिखें उसे भी हमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा लिखना होता है। जिसे सामान्य लोग आसानी से नहीं समझ सकते इसलिए वेब ब्राउज़र उन वेबसाइट के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को समझ कर यूजर्स को आसान भाषा में रिजल्ट दिखाता है जिससे कि यूजर्स समझ पाए।
Also Read :-
- Clixsense से पैसे कैसे कमाए जाने हिंदी में
- Media.Net Kya Hain? Media.Net Se Paise Kaise Kamaye
- Google Adsense Kya Hain? Google Adsense Kaise Kaam Karta Hain
अगर हम ऊपर दिए उदाहरण को समझते हैं तो हमें यही पता चलता है कि वेब ब्राउज़र प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को बदल कर यूजर्स को उनकी भाषा में जानकारी देता है, इसलिए हम Web Browser को लैंग्वेज ट्रांसलेटर भी कह सकते है।
Web Browser को संक्षिप्त रुप में browser कहा जाता है तो अभी तक आपने जाना कि Definition of web browser in Hindi अब हम आपको बताएंगे कि वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है?
वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है
ज्यादातर वेब ब्राउज़र की प्रोग्रामिंग HTML Webpages, Application, JavaScript और Ajax के आधार पर होती है। जोकि वेब सर्वर पर रखी सभी तरह के कांटेक्ट को दर्शाता है ( Interpret, Display ) और सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको कुछ वेब ब्राउज़र में Plugins भी देखने को मिल जाते हैं। अगर आप प्लगिंस को यूज करते हैं तो वेब पेज के कांटेक्ट (Audio, Video) के कार्य क्षमता को बढ़ा देते हैं।
अगर हम इसी को आसान शब्दों में समझे तो मान लीजिए कि आपने एक वेबसाइट बनाया तो आप जो भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से वेबसाइट में कॉन्टेंट जैसे ऑडियो वीडियो टेस्ट आदि स्टोर करेंगे। तो वह किसी पार्टी कूलर एक सर्वर पर स्टोर हो जाएगा जिसे हम वेब सर्वर भी कहते हैं। अब हम इसको एक Uniform Resource Locator ( URL ) भी देंगे तो इस यूआरएल के आधार पर हमारा सारा डाटा चोर हो जाएगा।
जब भी कोई इस यूआरएल को वेब ब्राउज़र में सर्च करेगा तो वेब सर्वर को कमान जाएगा और जितना भी डाटा हमारी वेबसाइट पर स्टोर है वह सभी वेब ब्राउज़र में दिखने लगेगा। कभी कभी आपने देखा होगा कि हम जब पार्टी कूलर यूआरएल को सर्च करते हैं तो हमें 404 Error Message आने लगता है इसका मतलब की वेब सर्वर पर इस यूआरएल से संबंधित कोई भी डाटा स्टोर नहीं है और अगर था भी तो उसे डिलीट कर दिया गया है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे की वेब ब्राउजर कैसे काम करता है? अब हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताएंगे कि यह कितने प्रकार के हैं?
वेब ब्राउज़र के प्रकार – types of web browser in hindi
- Google Chrome
- Internet Explorer
- Mozilla Firefox
- Safari
- Opera
- Microsoft Edge
- Opera Mini (Mobile)
- Puffin Browser
- DuckDuck Go Browser
- Yandex Browser
ब्राउज़र और सर्वर के बीच अंतर – Difference between Web browser and Web server in Hindi
- वेब ब्राउज़र एक एप्लीकेशन होता है जोकि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को समझ कर यूजर्स को उनकी भाषा में रिजल्ट दिखाता है। वेब सर्वर उसे कहते हैं जहां पर आप की वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर होता है।
- अगर आप किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो उस वेबसाइट से HTTP रिक्वेस्ट जाती है और HTTP रिक्वेस्ट रिसीव भी होती है। जबकि वेब सर्वर HTTP रिक्वेस्ट प्राप्त करता है और HTTP रिस्पांस भी करता है।
- वेब ब्राउज़र Server और Client के बीच में एक Interface के रूप में कार्य करता है और फिर उसे उसके Search के According रिजल्ट दिखाता है जबकि web-server में आपके सभी डाटा को एक्सेप्ट किया जाता है, यह सॉफ्टवेयर सिस्टम के बीच वेब एप्लीकेशन को बनाए रखती है।
- Web Server में आपको तीन प्रकार के प्रोसेसिंग मॉडल देखने को मिलेंगे - Process Based, Thread Based और Hybrid Based आदि
- वेब ब्राउज़र में आपको किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग मॉडल देखने को नहीं मिलेगा।
Post a Comment
इस लेख में यदि आप किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं तो कृपया अपने प्रश्न के साथ नीचे टिप्पणी करें धन्यवाद!